‘सेतु निर्माता’ के रूप में काम करूंगाः एंतोनियो गुतेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2016

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त महासचिव एंतोनियो गुतेस ने विश्व की बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ‘संयोजक’ और ‘सेतु-निर्माता’ के रूप में कार्य करने का संकल्प जताया है और मानवीय गरिमा, लैंगिक समानता की दिशा में काम करने तथा हिंसक कट्टरपंथियों के गठजोड़ एवं विद्वेष के खिलाफ लड़ने को अपनी प्राथमिकता बताया है। गुतेस को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से बान की-मून का उत्तराधिकारी चुना और वह एक जनवरी, 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पद संभालेंगे। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए हुई है।

 

संयुक्त राष्ट्र के नौवें महासचिव के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद महासभा को पहली बार संबोधित करते हुए गुतेस ने कहा, ‘‘मैं संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी चुनौतियों एवं महासचिव की सीमाओं से भली-भांति वाकिफ हूं।’’ गुतेस ने विश्व की समस्याओं के समाधान के लिहाज से विविधता की महत्ता का भी जिक्र किया। उन्होंने विश्व समुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक तरफ हम आतंकवादी समूहों और हिंसक कट्टरंपथियों के गठजोड़ को तोड़ सकें और दूसरी तरफ लोक लुभावनवाद और विद्वेष के भाव को खत्म कर सकें।’’ गुतेस ने कहा कि शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के रूप में 10 वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने पृथ्वी के सबसे कमजोर लोगों की पीड़ा को अपनी आंखों से देखा है।

 

प्रमुख खबरें

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है

गूगल का बड़ा ऐलान: अब Gmail यूजर बिना अकाउंट खोए बदल सकेंगे अपना ईमेल एड्रेस, एक्सेस नहीं होगा खत्म

Veer Baal Diwas पर बोले PM मोदी, साहिबजादों ने धार्मिक कट्टरता-आतंकवाद को जड़ से मिटाया