IAF ने आंध्र प्रदेश के राजमार्ग पर आपात लैंडिंग स्थल पर परीक्षण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2022

बापटला। दिसंबर भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर कोरिशापाडू मंडल के पिच्चीकलागुडीपाडू गांव के पास निर्मित 4.1 किलोमीटर लंबे आपातकालीन विमान लैंडिंग स्थल पर बृहस्पतिवार को विमान उतारने का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण में परिवहन विमान एएन-32, दो सुखोई लड़ाकू विमान और दो तेजस हल्के लड़ाकू विमानों ने भाग लिया। अधिकारी ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘हमें खबर मिली है कि रनवे विमानों के उतरने के लिए अच्छी तरह तैयार है।’’

इसे भी पढ़ें: Congress ने सरकार से किसानों की आय पर ‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग की

उनके मुताबिक, रनवे पर लोगों तथा पशुओं के प्रवेश को रोकने के लिए सड़क के दोनों ओर बाड़बंदी समेत कुछ काम अभी लंबित है। उन्होंने कहा कि उन्होंने रनवे पर पेंटिंग आदि काम के बारे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ बातचीत की है। बापटला के पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि परीक्षण के लिए मजबूत सुरक्षा घेरा तैयार किया गया और करीब 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

प्रमुख खबरें

शशि थरूर का बड़ा बयान: अवैध घुसपैठ सरकार की विफलता, सीमा पर हो कड़ी कार्रवाई

योगी बोले: राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अटल जी की विरासत को अमर रखेगा; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं लिया, फैंस ने क्रिकेटर को किया मिस