करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों की वित्तीय मदद करेगा भारतीय क्रिकेटर संघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) करीब 30 पूर्व खिलाड़ियों की सहायता करेगा जिन्हें इस राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच आर्थिक मदद की आवश्यकता है। आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने गुरूवार को यह जानकारी दी। आईसीए की बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में जरूरतमंद क्रिकेटरों की मदद का फैसला किया गया। लॉकडाउन के बाद यह आईसीए की दूसरी बैठक है। सात टेस्ट और 20 वनडे खेल चुके मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हम करीब 30 क्रिकेटरों की मदद करने की सोच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जिन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ मैने खेला, वे अपने लिये शतक बनाते थे: इंजमाम

प्रत्येक क्षेत्र (कुछ पांच क्षेत्र) से पांच से छह खिलाड़ी जिन्हें इस लॉकडाउन के दौरान घर चलाने में मुश्किल हो रही है या फिर जिन्हें चिकित्सीय मदद की जरूरत है। ’’ मल्होत्रा ने कहा, ‘‘जिन क्रिकेटरों के पास नौकरी नहीं है, जिन्हें बीसीसीआईसे पेंशन नहीं मिलती तो आईसीीए 10 से 15 लाख रूपये का योगदान करेगा और बाकी हम दान से इकट्ठा कर सकते हैं। ’’ आईसीए भारत का पहला क्रिकेटर संघ है जो पिछले साल ही शुरू हुआ। आईसीए से 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं। आईसीए को अपना काम शुरू करने के लिये बीसीसीआई से फरवरी में दो करोड़ रूपये का शुरूआती अनुदान मिला था।

प्रमुख खबरें

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी