आईसीएआई ने देश भर में वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2018

इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स आफ इंडिया (ICAI) ने 24 जनवरी 2018 को अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। नई दिल्ली में 2500 से अधिक नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र दिए गए और हालिया सीए परीक्षाओं के रैंक होल्डरों को सम्मानित किया गया। आईसीएआई के चार क्षेत्रों- पूर्व, पश्चिम, दक्षिण एवं केन्द्रीय क्षेत्र में 8 केन्द्रों में दीक्षांत समारोह आयोजित किए गए।

कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय के सचिव श्री इन्जेटी श्रीनिवास नई दिल्ली में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बने। उपस्थित सभा को सीए. नवीन एन.डी. गुप्ता, उपाध्यक्ष, आईसीएआई तथा केन्द्रीय परिषद सदस्य, आईसीएआई ने भी संबोधित किया।

 

कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री इन्जेटी श्रीनिवास, आईएएस ने नए चार्टर्ड अकाउंटेंटों को बधाई देते हुए कहा, ’’आईसीएआई को संसद अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया, इससे साबित होता है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट राष्ट्र निर्माण में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं। इस संदर्भ में, नए सीए को सशक्त अनुभव करना चाहिए किंतु ये शक्तियां बहुत सी जिम्मेदारियां भी साथ लेकर आती हैं। उन्हें इस पहलू के बारे में जागरुक रहना चाहिए कि चार्टर्ड अकाउंटेंट ऐक्ट को इसलिए भी बनाया गया है अकाउंटिंग पेशेवरों को उनके काम में बेवजह दखल से सुरक्षित किया जा सके।’’

 

आईसीएआई के उपाध्यक्ष सीए. नवीन एन.डी. गुप्ता ने कहा, ’’नए क्वालिफाई हुए चार्टर्ड अकाउंटेंटों के लिए यह विशेष दिवस है, क्योंकि वे विशेष हैं, उन्हें चुना गया है। यह दीक्षांत समारोह हमारे लिए एक मंच है जहां हम आप सभी का इस पेशे में स्वागत कर सकें। मैं प्रत्येक से यह कहूंगा कि बड़ा सोचिए और यह सुनिश्चित कीजिए कि आप जो भी करें वह न केवल इस पेशे को सुशोभित करे बल्कि देश को भी गौरवान्वित करे। इस दीक्षांत के साथ आप एक ऐसे क्षेत्र में कदम रख रहे हैं जहां आप पर बहुत बड़ा दायित्व रहेगा कि आप अकाउंटिंग की ऐसी समझ प्रदर्शित करें जो सरकार एवं व्यापक स्तर पर समाज को मदद करे।’’

 

आईसीएआई हर साल दो बार दीक्षांत समारोह आयोजित करती है और सीए समुदाय में शामिल होने वाले नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र देती है। यह दीक्षांत समारोह युवा सदस्यों को चार्टर्ड अकाउंटेंटों के समुदाय के छत्र तले लेकर आता है और उन्हें इस पेशे व संस्थान से संबंधित होने का ऐहसास प्रदान करता है। 

 

यह संस्थान निरंतर अपने सदस्यों को सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत रहता है ताकि वे ज्यादा विश्वसनीयता एवं जवाबदेही के साथ सर्वश्रेष्ठ मानकों की सेवाएं प्रदान करें। सभी संबंधित हितधारकों की बदलती जरूरतों के मुताबिक यह संस्थान इस पेशे की वृद्धि हेतु मार्गदर्शन देता रहेगा तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय पेशेवरों की क्षमताओं के पूर्ण उपयोग को सक्षम बनाने हेतु काम करता रहेगा। 

 

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह