By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016
दुबई। आईसीसी ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 और 28 अगस्त को होने वाले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अमेरिका के फोर्ट लाडरडेल में आयोजन को मंजूरी दी। अमेरिकी क्रिकेट संचालन संस्था यूएसएसीए का आईसीसी से मौजूदा निलंबन को देखते हुए यह जिम्मेदारी विश्व संचालन संस्था (आईसीसी) की है कि अमेरिका में क्रिकेट मैच आयोजित किये जायें या नहीं।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘आईसीसी ने इन मैचों को मंजूरी दी है क्योंकि हम मानते हैं कि वे अमेरिका में क्रिकेट के लंबे समय में विकास में और अमेरिकी क्रिकेट समाज को एकजुट करने के हमारे प्रयास में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।''