ICC कार्यकारी समूह में जौहरी शामिल, खिलाड़ियों के टी20 लीग में खेलने पर लेंगे फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2019

नयी दिल्ली। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को आईसीसी के उस छह सदस्यीय कार्यकारी समूह में शामिल किया गया है जो विश्व भर में चल रहे फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलने के लिये खिलाड़ियों को अनुमति देने संबंधी मामले पर विचार करेगा। जौहरी के अलावा चार अन्य सीईओ - क्रिकेट आस्ट्रेलिया के केविन राबर्ट्स, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के थबांग मोरो, वेस्टइंडीज के जॉनी ग्रेव, फिका के टोनी आयरिश और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन टोनी ब्रायन इस समूह का हिस्सा हैं।

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने  कहा, ‘‘केविन राबर्ट्स, राहुल जौहरी, थबांग मोरो, जॉनी ग्रेव, टोनी ब्रायन और टोनी आयरिश वाले समूह को आईसीसी प्रबंधन और वकीलों का भी समर्थन हासिल है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी कभी आईपीएल के मामले में दखल देना चाहती है जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं। अगर ऐसा होता तो जौहरी इसका हिस्सा क्यों होते।’’

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद नहीं करेगा IPL में किसी तरह का हस्तक्षेप

उन्होंने कहा कि जौहरी का नाम आठ महीने पहले ही तय कर दिया गया था तथा आईसीसी के सीनियर अधिकारी आरती डबास और इयान हिगिन्स के नाम पर कभी चर्चा ही नहीं की गयी जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गों में रिपोर्ट की गयी है। आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा कि इस समूह का काम आईपीएल सहित किसी निजी लीग के कामकाज में हस्तक्षेप करने के बजाय खिलाड़ियों की थकान संबंधी मसलों पर गौर करना है। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘समूह का प्राथमिक उद्देश्य घरेलू टी20 के प्रसार और दुनिया भर में छोटे प्रारूप वाले अन्य लीग को लेकर सदस्यों की चिंताओं पर गौर करना है।" 

 

प्रमुख खबरें

Bajaj की नई Pulsar N160: गोल्ड USD फोर्क्स और सिंगल सीट का जबरदस्त संगम, जानें क्या है खास!

कुमाऊं हिमालय में दिखा हिम तेंदुआ, वैज्ञानिकों के लिए बड़ी हैरत की बात, क्या यह प्रकृति का संकेत?

ओवैसी का तीखा वार: बाबरी विध्वंस ने मस्जिद नहीं, संविधान को किया था कमज़ोर, 6 दिसंबर काला दिन

गर्म मोजे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं या सिर्फ भ्रम? फिजीशियन ने खोला राज, जानें सच्चाई