ICC Rankings Update: अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड को पछाड़ा, भारत का युवा खिलाड़ी बना टी20 का बादशाह

By Kusum | Jul 30, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 2-1 से सीरीज में आगे है। अब आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल में 31 जुलाई से खेला जाना है। लेकिन उससे पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। 

इस रैंकिंग में भारत-इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों को मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद तगड़ा फायदा हुआ है। वहीं दिलचस्प बात तो ये है कि टेस्ट रैंकिंग से ज्यादा टी20 रैंकिंग में खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। 


अभिषेक शर्मा ने पहली बार आईसीसी मेंस टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को पछाड़ा है। 


भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में इतिहास रच दिया है। वह विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 


उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड से नंबर-1 का खिताब छीन लिया है। हेड पिछले एक साल से ज्यादा समय से नंबर-1 पर बरकरार थे। इसके अलावा जोश इंग्लिश को टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 6 स्थानों का फायदा हुआ और वह 9वें पायदान पर पहुंच गए। टिम डेविड को 12 स्थानों की छलांग लगाई और वह 28वें स्थान पर पहुंचे, जबकि कैमरन ग्रीन ने 64 रन की लंबी छलांग लगाई है और वह 24वें पायदान पर पहुंचे हैं। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी