ICC Rankings: टेस्ट क्रिकेट में Harry Brook बने नंबर 1 बल्लेबाज, शुभमन गिल और वियान मुल्डर को भी बड़ा फायदा

By Kusum | Jul 09, 2025

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने अपने हमवतन खिलाड़ी जो रूट की बादशाहत खत्म कर दी है। इसी कड़ी में ब्रूक टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को भी बड़ा फायदा हुआ है। 


दरअसल, मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में टीम इंडिया ने 336 रन से जीता। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टेस्ट रैंकिंग में बड़े फेरबदल हुए हैं। 


हैरी ब्रूक ने एजबेस्टन में 158 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर एक बार फिर बादशाहत हासिल की। जो रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और वह ब्रूक से 18 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। 


वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इस पारी के बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 16 स्थान की छलांग लगाई और अब 10वें स्थान पर हैं। 


साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाकर 34 स्थान की छलांग लगाकर अब 22वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए वियान मुल्डर ने 626/5 पर पारी घोषित कर दी थी और उनके पास ब्रायन लारा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। वहीं 367 रन की पारी खेलने के बाद वह ऑलराउंडर रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। 


वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन मैच में नहीं खेला, लेकिन फिर भी उनकी नंबर 1 की पोजिशन कायम है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज 6 स्थान ऊपर चढ़कर अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ और अलजारी जोसेफ ने भी 6-6 स्थान की छलांग लगाई है और अब क्रमश: 29वें और 31वें स्थान पर हैं। 

प्रमुख खबरें

Ukraine में क्रेमलिन के सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे: Putin

Trump ने कर ली चीन की नींद उड़ाने वाली वेपन डील! ताइवान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचेगा अमेरिका

कुत्तों पर SC की सख्त टिप्पणी, अगली सुनवाई में मानवता पर होगा सवाल

विंटर में ऑफिस लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पहनें Winter Co-ord Set, दिखेंगी आप स्टाइलिश