By Kusum | Jan 27, 2025
टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल 2024 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे क्रिकेट की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना है। मंधाना को सोमवार को आईसीसी की 2024 की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 2024 में वनडे क्रिकेट की 13 पारियों में 747 रन बनाए, जो किसी कैलेंडर वर्ष में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह 2024 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज भी रहीं। स्मृति मंधाना के बल्ले से पिछले साल चार शतक निकले।
साथ ही मंधाना 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलबार्ट (697 रन), इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट (554 रन) और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (469 रन) का नंबर आता है। स्मृति मंधाना ने अपने करियर में दूसरी बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है।
24 वर्षीय अजमतुल्लाह उमरजई विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ तेज गति से स्विंग गेंदबाजी भी करते हैं। उमरजई ने 2024 में 14 मैचों में 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं।