ICC Womens WC 2025: भारत-श्रीलंका मैच में टूटे पुराने रिकॉर्ड, दर्शकों ने की संख्या ने आयोजकों को चौंकाया

By Kusum | Oct 02, 2025

गुवाहाटी में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्धाटन मैच ने महिला क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की गुवाहाटी में ऐतिहासिक शुरुआत हुई, जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच ने किसी भी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाया।

एसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 22,843 दर्शक आए, जो किसी भी महिला वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के सबसे ज्यादा दर्शकों वाले मैच का रिकॉर्ड है। 15,935 दर्शकों का पिछला रिकॉर्ड 2024 में भारत-पाकिस्तान आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए मुकाबले के दौरान बना था।

वहीं ये रिकॉर्ड इस प्रतिष्ठित टर्नामेंट का नवीनतम कीर्तिमान है, जिसने फैंस की पहुंच और महिला क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड पुरस्कार राशि के मामले में भी नए मानक स्थापिक किए हैं। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर सचिन तेंदुलकर ने हाल के दिनों में महिला क्रिकेट द्वारा तय की गई उपलब्धियों की सराहना की है। 

तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा कि, मुझे पिछले कुछ सालों में हुई प्रगति की सराहना करनी चाहिए। महिला प्रीमिय लीग किसी बड़े बदलाव से कम नहीं है। इसने वह मंच, दृश्यता और वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है जिसका महिला क्रिकेटरों की पीढ़ियां केवल सपना ही देख सकती थीं इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि घरेलू मैदान पर आईसीसी का ये आयोजन महिला क्रिकेट को वह मंच प्रदान करता है जिसकी उसे जरूरत है। 

प्रमुख खबरें

श्रीलंका के वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तार करने की हो रही तैयारी, जानें पूरा मामला

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा