By Kusum | Oct 02, 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होने जा रहा। लेकिन उससे पहले 4 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह के लिए सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। जिसमें शानदार लेजर शो से लेकर बॉलीवुड सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। वहीं भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी।
10 टीमों के कप्तान आयोजन में होंगे शामिल
इस बार वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय विरासत को दिखाया जाएगा। साथ ही लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी। वहीं इस खास मौके पर सभी दस टीमों के कप्तान भी आयोजन के दौरान मौजूद रह सकते हैं। जबकि इस समारोह में वही फैंस शामिल हो सकते हैं जिन्होंने एक दिन बाद इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले के टिकट खरीदे हैं।
ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम
वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी में गायक अरिजीत सिंह और शंकर महादेवन अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे, तो गायिका श्रेया घोषाल और आशा भोषले भी अपनी सुरों से लोगों को अभिभूत करेंगी। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंग और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मनोरंजन करते नजर आएंगे।