‘Ice Bucket Challenge’ के सह-संस्थापक पैट क्विन का 37 वर्ष की आयु में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

योंकर्स (न्यूयॉर्क)। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘एएलएस आइस बकेट चैलेंज’ के सह-संस्थापक पैट क्विन का रविवार को निधन हो गया। वह 37 साल के थे। इस चैलेंज के जरिए ‘लू गहृग’ बीमारी से जुड़े अनुसंधान के लिए दुनिया भर से 20 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि इकट्ठी की गई। इस रोग को ‘एमियोट्रोफिक लैटरल स्लेरोसिस’ (एएलएस) भी कहा जाता है। ‘एएलएस एसोसिएशन’ ने बताया कि क्विन 2013 में अपने 30वें जन्मदिन से एक माह बाद इस बीमारी की चेपट में आ गए थे। उसने कहा, ‘‘ पैट ने एएलएस का सकारात्मकता एवं साहस के साथ सामना किया और अपने आसपास सभी लोगों को प्ररित किया। जो लोग उन्हें जानते हैं, वे उनके जाने से बेहद दुखी हैं लेकिन साथ ही उन्होंने एएलएस के खिलाफ लड़ाई के लिए जो काम किया, उसके लिए उनके आभारी भी हैं।

इसे भी पढ़ें: सैन जोस के गिरजाघर में हुए हमले से दो लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

पैट के परिवार, उनके दोस्तों और समर्थकों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। पैट से एएएलएस समुदाय समेत दुनिया भर में कई लोग प्यार करते थे।’’ पैट ने 2014 में पेशेवर गोल्फर क्रिस केन्नेडी को अपनी पत्नी की एक रिश्तेदार जीनेट सेनेरचिया को ‘आइस बकैट चैलेंज’ देते देखा था, जिन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों से ऐसा करने का आग्रह किया था और पैसे दान करने को भी कहा था। सेनेरचिया के पति भी एएलएस से पीड़ित हैं। इसके बाद ही, पैट और सह-संस्थापक पेटे फ्रैटस ने अपने दल के साथ इस चैलेंज को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम किया।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America