ICICI Securities के खुदरा वितरण प्रमुख ने इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शुक्रवार को कहा कि उसके खुदरा वितरण प्रमुख केदार देशपांडे ने ब्रोकरेज फर्म से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बताया कि उनका इस्तीफा 12 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा। उन्होंने वैकल्पिक करियर अवसरों को अपनाने के लिए इस्तीफा दिया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘खुदरा वितरण प्रमुख (कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधन की श्रेणी के तहत आने वाला पद) केदार देशपांडे ने 28 मार्च, 2024 को लिखे पत्र के जरिये अपना इस्तीफा दे दिया है।’’

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज फिलहाल शेयर बाजारों से खुद को अलग करने की प्रक्रिया में है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म का उसके प्रवर्तक आईसीआईसीआई बैंक में विलय हो जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक के पास फिलहाल आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 74.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

प्रमुख खबरें

Palghar: मतदाता पर्चियां वितरित नहीं करने पर दो चुनाव कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने किया भांडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली में होगा, 800 से ज्यादा गेस्ट होंगे शामिल

ED ने धनशोधन मामले में झारखंड के मंत्री आलम से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की