यदि मुक्त भारत होना है तो वह BJP मुक्त भारत होगा: चिदम्बरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2018

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘भाजपा के कांग्रेसमुक्त दुष्प्रचार’ के झांसे में नहीं आने आह्वान किया और कहा कि यदि किसी प्रकार का ‘मुक्तभारत’ होना है तो वह ‘भाजपामुक्त’ होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में जब कांग्रेस को अजेय राजनीतिक दल समझा जाता था तब से अबतक काफी चीजें बदल चुकी हैं, ऐसे में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है क्योंकि चुनाव अब उस स्तर पर लड़े जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब कांग्रेस को बस इतना करना होता था कि वह जवाहरलाल नेहरु या इंदिरा गांधी का नाम ले लेते थे और लाखों लोग मतदान केंद्र पर पहुंच जाते थे एवं पार्टी के पक्ष में वोट डालते थे।’ उन्होंने कहा, ‘अब मतदानकेंद्र वार चुनाव हो गया है, इसलिए हमें हर मतदान केंद्र पर मौजूद रहना होगा....हर बूथ पर हमारी पर्याप्त संख्या होनी चाहिए। अब जो मायने रखता है कि वह है जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की संख्या।’

चिदम्बरम ने यहां ‘शक्ति परियोजना’ के शुभारंभ के बाद कहा, ‘आज ज्यादा राजनीतिक दल महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए सामने आ गये हैं तथा अधिक क्षेत्रीय दल सामने आ गये हैं। लेकिन बस दो ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जिनकी राष्ट्रीय मौजूदगी है एक कांग्रेस और दूसरा भाजपा।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा को हमें बेवकूफ नहीं बनाने दें। भाजपा के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आएं कि उसने कांग्रेस मुक्त भारत बना दिया है। ऐसा नहीं होने जा रहा है । यदि किसी तरह का मुक्त भारत होना है तो वह भाजपा मुक्त भारत होगा, यह कभी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं होगा।’

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा