अगर भाजपा CM के चेहरे के तौर पर पेश करें तो मैं चुनाव लडूंगा: वीरेंद्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

जींद। केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा उन्हें हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर पेश करे तो वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वह बुधवार को राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना में भाजपा के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब उनका विधानसभा चुनाव लडऩे का कोई मन नहीं है, वह अब तक सात विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी उन्हे हरियाणा में सीएम का चेहरा बनाकर पेश करें तो वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना के 443 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा कल, मतदान के लिए पूरी हुईं तैयारियां

केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि कांग्रेस दो बार प्रदेश में शून्य हो गई थी। तब मुझे कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी थी, प्रदेश में मैंने कांग्रेस की वापिसी करवाई। इतना करने के बाद भी कांग्रेस ने मेरे साथ वो किया जो राजनीतिक इतिहास में किसी नेता के साथ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें 42 साल की राजनीति में देश के लिए कुछ नहीं सिखाया लेकिन भाजपा से उन्होंने पांच साल की राजनीति में देश के लिए बहुत कुछ सीखा है। 

प्रमुख खबरें

राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी!, आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा- शाह बानो मामले की तरह...

कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती