BJP को आमंत्रित करते का मतलब होगा खरीद फरोख्त को बढ़ावा देना: आजाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2018

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल यदि भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह पाटियों में खुलेआम खरीद फरोख्त, भ्रष्टाचार और दलबदल को आमंत्रित कर रहे हैं। आजाद ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद कहा कि कांग्रेस और जदएस के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल है और यह गठबंधन एक स्थिर सरकार प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा, ‘यदि माननीय राज्यपाल भाजपा को आमंत्रित करते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह खुलेआम खरीद फरोख्त, भ्रष्टाचार और दलबदल को आमंत्रित कर रहे हैं तथा संविधान के तहत, कर्नाटक राज्य के प्रमुख के तौर पर आपको यह नहीं करना चाहिए...।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर भाजपा द्वारा सरकार बनाने का दावा करना लागू नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि गोवा के मामले में उच्चतम न्यायालय का एक फैसला है जिसमें कांग्रेस अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी लेकिन भाजपा ने छोटे दलों के साथ गठबंधन में पर्याप्त संख्या बल प्रदर्शित किया था।’ उन्होंने कहा कि अदालत ने कहा था कि यह जरूरी नहीं कि यदि दलों के एक समूह के पास शपथ लेने के लिए पर्याप्त बहुमत हो तो अकेली सबसे बड़ी पार्टी दावा करे। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America