अगर GT और CSK के बीच हुआ IPL Final मुकाबला, तो इन दो रिकॉर्ड को बनने से कोई नहीं रोक सकेगा

By रितिका कमठान | May 26, 2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए दूसरी फाइनलिस्ट टीम का नाम 26 मई को क्वालीफायर 2 के खत्म होते ही सामने आ जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में हारने के बाद दमदार वापसी की है।

 

गुजरात टाइटंस की टीम लगातार लीग में शीर्ष स्ठान पर रही है जबकि मुंबई इंडियंस का सफर उतार चढ़ाव वाला रहा है। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड में हराने के इरादे से ही मैदान में उतरेगी, जो उसके लिए आसान हो सकता है। वहीं अगर इस मुकाबले में होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को मात दी तो चेन्नई के साथ होने वाले फाइनल मुकाबले में कई शानदार रिकॉर्ड बनेंगे।

 

बन सकते हैं दो रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल होगा। अगर फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच होगा तो ये पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट का पहला और अंतिम मुकाबला दोनों ही एक टीम के बीच खेले जाएंगे। इससे पहले अब तक 15 सीजन में ऐसा कभी नहीं हुआ कि पहला और अंतिम मुकाबला समान टीमों के बीच खेला जाए। बता दें कि इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जिस स्टेडियम और जिन टीमों के साथ इसकी शुरुआत हुई थी उसी के साथ टूर्नामेंट अंजाम तक भी पहुंचेगा ऐसा पहली बार हो सकता है।

 

गुजरात बना सकती है रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस की टीम वर्ष 2022 में ही आईपीएल में जुड़ी है और इसने अपने इनॉगरेशन सीजन में ही खिताब पर कब्जा किया था। वहीं अगर गुजरात इस बार भी फाइनल में पहुंचती है तो लगातार दूसरी बार शुरुआती सीजन से फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। अब तक 15 सीजन में ऐसा नहीं हुआ है कि किसी टीम ने पहले और दूसरे दोनों ही सीजन में फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। अगर गुजरात टाइटंस ये रिकॉर्ड बनाती है तो इसे तोड़ना आईपीएल के इतिहास में काफी मुश्किल होगा।

 

होगी दो मजबूत टीमों की टक्कर

गौरतलब है कि अगर क्वालीफायर 2 में गुजरात की जीत होती है तो फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत देखने को मिलेगी जो पहले क्वालीफायर में देखने को मिली थी। दोनों ही टीमें बहुत शानदार है। गौरतलब है कि वर्तमान में गुजरात टाइटंस के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। चेन्नई की टीम को जीत हासिल करने के लिए गिल को जल्दी ही चलता करना होगा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की निगाहें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर होंगी। शुभमन गिल के लिए चेन्नई की टीम खास रणनीति तैयार करेगी ताकि मैच पर टीम की मजबूत पकड़ हो सके।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज