लोजपा ने PM मोदी से कहा, अगर लॉकडाउन में छूट मिले तब भी जिला और राज्य की सीमाएं बंद रहनी चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बुधवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार लॉकडाउन में छूट देने का निर्णय करती है तब भी इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिएऔर लोगों की आवाजाही पर रोक बनाये रखने के लिये जिला और राज्य की सीमाएं बंद रहनी चाहिए। लोजपा नेता चिराग पासवान ने ये विचार कोरोना वायरस के संकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में रखे। चिराग ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हालांकि बैठक में कहा कि लॉकडाउन को बढाने या हटाने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है। लोजपा नेता ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन को नहीं हटाने का सुझाव दिया जिसकी वर्तमान अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। चिराग ने कहा कि लॉकडाउन के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में निर्णय लेने के लिये सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘ आप जो भी निर्णय करेंगे, मेरी पार्टी उसका पूरा समर्थन करेगी।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट की मांग, कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर राज्यों को वित्तीय पैकेज दे केंद्र

लोजपा नेता ने कहा कि अगर लॉकडाउन में कोई छूट देनी भी है तब इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिएऔर लोगों की आवाजाही पर रोक बनाये रखने के लिये जिला और राज्य की सीमाएं बंद रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मॉल, सिनेमा घरों को बंद रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को राहत दी जानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान