अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो भाजपा के खिलाफ अभियान चलाएंगे : मजदूर संगठन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2023

पश्चिम बंगाल के मनरेगा श्रमिकों के लिए धन राशि कथित तौर पर जारी नहीं किए जाने को लेकर कई श्रमिक संगठनों ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आशंका व्यक्त की कि अन्य राज्यों में भी इसी तरह के प्रयास किए जा सकते हैं।

केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य में अनियमितताओं के कारण मनरेगा श्रमिकों की धनराशि रोक दी गई है। ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा जारी राशि में ‘गड़बड़ी’ की है।

सिंह ने कहा कि केंद्र इस संबंध में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश देने पर विचार कर रहा है। नेशनल नरेगा कन्वेंशन के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मांग की कि मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर कम से कम 800 रुपये प्रतिदिन की जाए तथा प्रतिवर्ष कार्य दिवसों की गारंटी 100 दिनों से बढ़ाकर 200 दिन की जाए।

वर्तमान में विभिन्न राज्यों में मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 221 रुपये से 357 रुपये के बीच है। संगठनों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रचार करेंगे।

पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति की अनुराधा तलवार ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों में कोई बकाया भुगतान नहीं किया है। तलवार ने कहा, हमें लगता है कि यह एक प्रयोग है। वे अंततः अन्य राज्यों के लिए भी धनराशि रोक देंगे।

प्रमुख खबरें

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग

Skin Care: ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट खुल गया, सोने से पहले करो बस ये एक काम