माहौल बिगाड़ा तो...ट्रंप की शहबाज शरीफ को लास्ट वार्निंग

By अभिनय आकाश | May 09, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति की तरफ से सीधे सीधे चेतावनी शहबाज शरीफ को दी गई है। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान पश्चिमी एशिया के माहौल को न बिगाड़े। ट्रंप खुद समाने आकर पाकिस्तान के पीएम को चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान का उकसाने वाला रवैया एशिया के माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना रहा है। ट्रंप ने पाकिस्तान को एक चेतावनी देते हुए संयम बरतने को कहा और इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर जोर दिया। ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए पाकिस्तान को उकसाने वाला रवैया तुरंत बंद करना होगा। अमेरिका ने स्पष्ट किया कि उसकी प्राथमिकता एशिया में शांति और स्थिरता है। पाकिस्तान को संयमित रूख अपनाने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें: जल्दी खाली करो, भारत के हमले के बाद ट्रंप का पाकिस्तान पर तगड़ा ऐलान

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। रूबियो ने पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने का आह्वान किया। जयशंकर के साथ बातचीत में रूबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया तथा संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने को प्रोत्साहित किया। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस द्वारा जारी बयान में कहा गया, मंत्री ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसे भी पढ़ें: कैमरे में रिकॉर्ड भारतीय मिसाइल की अजीब आवाज, बिखर गई मस्जिदें, फिर पाकिस्तान में होने लगा ये ऐलान

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने  फॉक्स न्यूज से साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान को अमेरिका नियंत्रित नहीं कर सकता लेकिन वह परमाणु-शक्ति संपन्न दोनों पड़ोसियों से तनाव कम करने की अपील कर सकता है। यह पूछे जाने पर कि भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन कितना चिंतित है।


प्रमुख खबरें

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद

SEBI का फिनफ्लुएंसर पर शिकंजा: अवधूत साठे के 546 करोड़ जब्त, बाजार में बड़ा संदेश

NIRF 2025: जानें देश के टॉप 10 MBA कॉलेज, भविष्य की उड़ान यहीं से!