अगर येदियुरप्पा वाली आडियो क्लिप फर्जी निकली तो राजनीति छोड़ दूंगा: कुमारस्वामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2019

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने के बी एस येदियुरप्पा के खेल के बारे में उन्होंने जो आडियो टेप जारी किया है अगर वह नकली और मनगढ़ंत साबित हो जाता है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जदएस के एक विधायक को रिश्वत और अन्य प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश की। 

 

मुख्यमंत्री की आडियो क्लिप के बारे में येदियुरप्पा ने कहा था कि यह ऑडियो क्लिप 'नकली' और 'मनगढंत कहानी' है।' दक्षिण कन्नड़ जिले के एक धार्मिक स्थान से कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं इस स्थान पर यह कह रहा हूं... अगर यह साबित हो जाता है कि यह येदियुरप्पा नहीं हैं, जिन्होंने इसके बारे में कहा था और यह नकली और कुमारस्वामी की मनगढ़ंत बात है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।’’ 

 

यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने मजाक मजाक में कहा, नदी के पानी के लिए गोंडिया MP से मिल जाए

 

कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग धर्मस्थल के संरक्षक भगवान मंजूनाथ के साथ "खेल" खेलते हैं वे उनके क्रोध को भड़कायेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भगवान मंजूनाथ स्वामी का नाम लेकर....वह बच नहीं सकते हैं......उन्हें एक महीने के अंदर इस्तीफा देना पड़ा था।’’ 

 

प्रमुख खबरें

गुरुग्राम फार्महाउस में अवैध शराब पार्टी, 16 नाइजीरियाई समेत 18 लोग गिरफ्तार

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म