संजय राउत ने भाजपा पर उठाए सवाल, बोले- राज्यपाल के यहां से खाली हाथ क्यों लौटे

By अनुराग गुप्ता | Nov 07, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही सियासी खींचतान के बीच अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ हुई मुलाकात पर तंज कसा है। राउत ने कहा कि हमारा रुख नहीं बदलने वाला और जो भी फैसला होगा वो उद्धव ठाकरे ही लेंगे। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में खींचतान के बीच राउत का ट्वीट, लिखा- तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं...

इसी के साथ संजय राउत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किए बगैर आखिर भाजपा वहां से क्यों लौट गई। उन्होंने कहा कि बहुमत सिर्फ भाजपा और शिवसेना के गठबंधन को नहीं मिला है बल्कि गठबंधन की शर्तों को मिला है। इसी के साथ राउत ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के लिए जिम्मेदार लोग राज्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए