By अंकित सिंह | Feb 08, 2025
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के सदस्यों के प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुट में शामिल होने की खबरों को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उद्धव ने हाल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अनियमितताओं के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का भी समर्थन किया। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि आप 'मर्द की औलाद' हैं, तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), आयकर और पुलिस को अलग रखें, और आएं और हमारे साथ लड़ें। हम आपको दिखा देंगे कि असली शिवसेना कौन सी है। अब अगर तुमने हमें तोड़ने की कोशिश की तो हम तुम्हारा सिर तोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि आज खबर आ रही है कि शिवसेना (यूबीटी) के 6-7 सांसद पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। अगर तुममें हिम्मत है तो आगे बढ़ो और मेरी पार्टी तोड़ दो।' लेकिन मैं आपको चुनौती देता हूं- इसे सरकारी एजेंसियों का उपयोग किए बिना, पुलिस, ईडी या सीबीआई को शामिल किए बिना करें। अगर तुममें सचमुच हिम्मत है तो बिना डरे रणनीति बनाकर मेरी पार्टी के एक भी सदस्य को तोड़ने का प्रयास करो। लेकिन अगर आप लोगों को डराने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स पर भरोसा करते हैं, तो यह किस तरह का साहस है?
ठाकरे ने कहा कि गांधी ने दिल्ली में अपने संवाददाता सम्मेलन में राज्य में भाजपा नीत महायुति के बहुमत के ‘‘तमाशे का भंडाफोड़’’ कर दिया। उन्होंने शिवसेना (उबाठा) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जिस तरह विपक्ष को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी हार वास्तविक है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी को भी अपनी जीत पर विश्वास नहीं हो रहा था।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल करने के बावजूद मुख्यमंत्री का फैसला करने में पूरा एक महीना लगा दिया और सत्तारूढ़ गठबंधन अभी भी जिला प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर विवादों को सुलझाने में सक्षम नहीं है।
नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 288 सीट में से 132 सीट जीतीं, उसके बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (57) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (41) का स्थान रहा। विपक्ष की ओर से कांग्रेस ने 16, शिवसेना (यूबीटी) ने 20 और राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने 10 सीट जीतीं। ठाकरे ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना (उबाठा) के सांसदों को तोड़ने की कोशिश करने की चुनौती भी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं आपको चुनौती देता हूं कि पुलिस और सरकारी मशीनरी तथा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किए बिना आप एक भी शिवसेना कार्यकर्ता को ले जाएं।’’