Eid 2025: ईद पर चाहिए चांद जैसा ग्लो, तो घर पर ही कर लें इस तरह से फेशियल

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 26, 2025

ईद का त्योहार खुशी, पारिवारिक मेलजोल और जश्न का समय होता है। इसके साथ ही इस अवसर पर चांद जैसा चेहरा दिखना भी काफी जरुरी होता है। घर पर DIY फेशियल खुद को लाड़-प्यार करने और सैलून जाए बिना प्राकृतिक चमक पाने का एक शानदार तरीका है। यह रूटीन आपकी त्वचा को साफ, एक्सफोलिएट और हाइड्रेट करने में मदद करेगा, जिससे आपकी स्किन ईद के लिए यह मुलायम और जवां हो जाएगी। अगर आप घर पर ही ईद के लिए फेशियल करना चाहते हैं, तो आप एक आसानी से स्किनकेयर रूटीन बना सकते हैं। ईद से पहले घर पर ही फेशियल करने से आपको त्यौहार के समय ही चमकती हुई और तरोताज़ा त्वचा मिलेगी। इस लेख में हम आपको प्राकृतिक रुप से अपने चेहरे पर फेशियल कैसे करें आपको बताने जा रहे हैं। घर पर ईद के लिए फेशियल करने का स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।


चेहरे को धोएं


फेशियल करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को क्लीन करें। इसके लिए आप अपनी स्किन अनुसार क्लींजर का प्रयोग करें और चेहरे की डीप क्लींजिंग करें। अगर आप गंदे चेहरे पर ही फेशियल करेंगे तो इससे त्वचा साफ नहीं होगी।  


स्क्रब करें


चेहरे को क्लीन करने के बाद स्क्रब करना जरुरी होता है। इसलिए आप घरेलू स्क्रब या फिर बाजार में मिलने वाला स्क्रब का इस्तेमाल करके अपना चेहरा चमका सकते हैं। अपने चेहरे पर स्क्रब लगाएं और अब हल्के हाथों से मसाल करें। 5-7 मिनट के बाद चेहरे को आप धो सकते हैं।


भाप जरुर लें


स्क्रब के बाद चेहरे पर भाप लेना चाहिए इससे त्वचा के पोर्स पूरी तरह से खुल जाते हैं। अगर आप भाप लेती हैं तो आपके चेहरे की डीप क्लींजिंग हो जाएगी। इससे आपका चेहरा अंदरुनी तौर पर साफ हो जाएगा और यह ग्लो भी करेगा।


मास्क लगाएं


स्टीम लेने के बाद चेहरे पर मास्क लगाना काफी जरुरी है। बाजार में कई सारे स्किन केयर के लिए मास्क मिलते हैं, जो त्वचा को कई परेशानियां देता है। ऐसे में आप भी अपनी त्वचा के हिसाब से मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर मास्क जरुर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।


टोनर का इस्तेमाल करें


चेहरे पर मास्क लगाने के बाद फेस पर टोनर जरुर लगाएं। यह आपकी त्वचा को नमी पहुंचाता है। इस मौसम में टोनर का प्रयोग जरुर करना चाहिए। 


सबसे आखिरी में मॉइस्चराइजर लगाएं


जब फेशियल हो जाए इसके बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी