कोरोना से लड़ने के लिए IFC ने दिया 4 अरब डॉलर का कर्ज, इन देशों को मिले लाभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये गरीब देशों में निजी क्षेत्र की कंपनियों को अबतक 4 अरब डॉलर का ऋण दिया है। विश्वबैंक समूह की इकाई वैश्विक विकास संस्थान आईएफसी का ध्यान निजी क्षेत्रों पर होता है। संस्थान ने मार्च में 8 अरब डॉलर के वित्त पोषण को लेकर प्रतिबद्धता जतायी। इसका मकसद महामारी से प्रभावित निजी क्षेत्र की कंपनियों की मदद करना है।

इसे भी पढ़ें: महंगे आलू से आम आदमी को मिलेगी राहत, मोदी सरकारी ने लिया ये बड़ा फैसला

आईएफसी के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक मेंगिस्तु एलेमायेहु ने एक बयान में कहा, ‘‘त्वरित वित्त पोषण के तहत मंजूर किये गये गये 8 अरब डॉलर के वित्त पोषण में से अबतक 4 अरब डॉलर ऋण दिये गये हैं। इससे सर्वाधिक गरीब देशों के लोगों को लाभ होगा।’’ उन्होंने कहा कि शेष राशि अन्य विकासशील देशों और उभरते बाजारों में महामारी के खिलाफ अभियान के लिये दी जाएगी। बहुपक्षीय संस्थान ने यह साफ नहीं किया कि उसने इसमें से कितनी राशि भारतीय कंपनिों को दिये। बयान में केवल डीसीएम श्रीराम का जिक्र है जिसे आपूर्ति संबंधी बाधाओं को दूर करने और रोजगार संरक्षण को लेकर 4 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत