IFFI के 51वें संस्करण का हुआ समापन, 'इनटू द डार्कनेस' के नाम रहा शीर्ष पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

पणजी। द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित डेनमार्क की फिल्म इनटू द डार्कनेस  को शीर्ष पुरस्कार से नवाजे जाने के साथ ही रविवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वें संस्करण का समापन हो गया। एंड्रेस रेफ्न द्वारा निर्देशित इनटू द डार्कनेस में डेनमार्क पर नाजियों के कब्जे के दौरान लोगों की मुश्किलों और भावनात्मक उथल-पुथल को दर्शाया गया है। फिल्म के निर्देशक रेफ्न और निर्माता लेने बोरग्लम को पुरस्कार के रूप में 40 लाख रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। हालांकि वे दोनों ही समारोह में मौजूद नहीं थे। 

इसे भी पढ़ें: मधुर भंडारकर ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू की, कोरोना के जख्मों पर आधारित है फिल्म 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा निर्देशक का पुरस्कार ताइवान की फिल्म द साइलेंट फोरेस्ट के नाम रहा। इस फिल्म में बधिर का किरदार निभाने वाले ताइवानी अभिनेता जू चुआन लियू (17) को सिल्वर पीकॉक फॉर बेस्ट एक्टर जबकि चेन नियेन को एक स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ होने वाले हृदय विदारक व्यवस्थागत यौन उत्पीड़न को दर्शाने के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें किस कब देगी सिनेमाघर में दस्तक 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आई नेवर क्राई की पोलेंड की अभिनेत्री जोफिया स्टाफियेज के नाम रहा। तीन भारतीय फिल्में ब्रिज , ए डॉग एंड हिज मैन और थेन को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में नामित किया गया था। इस श्रेणी में दुनिया भर की 15 फिल्मों को नामित किया गया था, हालांकि केवल ब्रिज ही स्पेशल मेन्शन पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब रही। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें संस्करण के दौरान कुल 224 फिल्में दिखाई गईं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार समारोह का आयोजन हाईब्रिड मोड में किया गया था। यानी कुछ फिल्मों के सिनेमाघरों में और कुछ को ऑनलाइन माध्यमों से दिखाया गया।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई