IIMC महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा, सत्य और प्रकाश की ओर ले जाना वाला उत्सव है दीपावली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2021

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान में बुधवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संस्थान के पूर्व अपर महानिदेशक श्री के. सतीश नंबूदिरीपाड, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, प्रो. आनंद प्रधान, प्रो. शाश्वती गोस्वामी एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें: 'नॉलेज ऐरा' में 'नॉलेज बेस्ड इकोनॉमी' की महत्वपूर्ण भूमिका: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश


समारोह को संबोधित करते हुए आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि जब तक हम पूरी दुनिया को सुख, शांति और वैभव से नहीं भर देते, तब तक दीपावली का सही अर्थ साकार नहीं होगा। हमें नफरतों का अंत करना है और विश्व में शांति का प्रचार करना है। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि भारत एक उत्सवधर्मी देश है। उत्सव मनाने में हमेशा उत्साह काम करता है। अगर हम पूरे उत्साह के साथ भारतीय संस्कृति को अपने जीवन में उतारेंगे, तभी हमारा जीवन सफल और समृद्ध होगा। युवाओं का आह्वान करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि दूसरों से उम्मीद मत कीजिए। अपना प्रकाश आप स्वयं बनिए।

 

इसे भी पढ़ें: फैक्ट और फेक के बीच लक्ष्मण रेखा खींचने की जरूरत: अनुराग ठाकुर


इस अवसर पर संस्थान के पूर्व अपर महानिदेशक श्री के. सतीश नंबूदिरीपाड का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए गए इस समारोह में संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

प्रमुख खबरें

Space में AI Data Centers स्थापित करेगा China, धरती पर बढ़त हासिल करने के बाद ड्रैगन की नजर आकाश पर

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा दांव, कप्तान Salman Ali Agha No.3 पर करेंगे बल्लेबाजी

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?