पत्रिका 'खेल सम्राट' के ओलंपिक विशेषांक का विमोचन करते हुए बोले IIMC महानिदेशक, पूरा देश टीम इंडिया का बढ़ा रहा मनोबल

By टीम प्रभासाक्षी | Jul 20, 2021

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान के हिंदी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रकाशित पत्रिका 'खेल सम्राट' के ओलंपिक विशेषांक का विमोचन मंगलवार को संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने किया। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यार्थियों ने इस पत्रिका का प्रकाशन किया है। इस अवसर पर प्रो. द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में भी हमारे खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है। आज पूरा देश टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा रहा है। मैं टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की मेहनत देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाएंगे और नया मुकाम हासिल करेंगे।

समारोह में आईआईएमसी के डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. वीरेंद्र कुमार भारती, प्रो. सुरभि दहिया, प्रो. राजेश कुमार एवं डॉ. पवन कौंडल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद प्रधान ने किया एवं आभार प्रदर्शन पीयूष कुमार ने किया। इस अवसर पर पत्रिका की संपादकीय टीम के सदस्य रिदम कुमार, दिव्यांकर तिवारी, कुणाल किशोर, अनन्या श्रीवास्तव, कुमार आशय, अनुभव शाक्य, रुबीना वारसी एवं वरुण सोनी सहित समस्त विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar