आईएमए की महाराष्ट्र इकाई ने चिकित्सकों से आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2025

भारतीय चिकित्सा संघ की महाराष्ट्र इकाई ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राज्य के चिकित्सकों से नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह तत्पर रहने का आग्रह किया है।

आईएमए की राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ. संतोष कदम ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय संकट के क्षणों में हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की ताकत केवल बुनियादी ढांचे में नहीं, बल्कि इसके चिकित्सकों की तत्परता और (सेवा) भावना में निहित है।’’

बृहस्पतिवार देर शाम जारी किए गए परामर्श में बड़े पैमाने की आपात स्थिति में त्वरित एवं समन्वित चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सात-सूत्रीय तैयारी संबंधी रणनीति की रूपरेखा दी गई है।

आईएमए ने सभी सदस्य क्लीनिक, नर्सिंग होम और अस्पतालों को आवश्यक आपातकालीन दवाइयों, पट्टी करने के लिए आवश्यक सामग्रियों और जीवन रक्षक दवाइयों का भंडार रखने का निर्देश दिया है। उसने प्रत्येक शाखा में आपदा प्रबंधन कार्यबल स्थापित करने की भी सिफारिश की है।

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!