IMF ने फेडरल रिजर्व की ब्याज दर बढ़ाने की नीति को बताया जायज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

नुसा डुआ (इंडोनेशिया)। अंतरराष्ट्रीय मूद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने गुरुवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को जायज बताया। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की इस नीति को फेडरल रिजर्व का ‘अति उत्साह’ करार दिया था जिसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिला। लेगार्ड का वक्तव्य ऐसे समय आया है जब ट्रंप के बयान के बाद दुनियाभर में बिकवाली का दौर देखा गया है।

आईएमएफ और विश्वबैंक की वार्षिक बैठक अभी बाली में चल रही हैं। इन बैठकों में बढ़ती आर्थिक अस्थिरता से निपटने के लिए विचार-विमर्श भी किया जा रहा है। लेगार्ड ने कहा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बढ़ायी जा रही ब्याज दरें बुनियादी आधार पर उपयुक्त हैं। एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने यहां बाली में कहा, ‘‘ उन अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह बेहद जरूरी घटनाक्रम है जहां वृद्धि दर सुधर रही है, मुद्रास्फीति बढ़ रही है और बेरोजगारी निचले स्तर पर है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक वही निर्णय लेते हैं जो उन्हें लेना होता है, यह अपरिहार्य है।’’बुधवार को ट्रंप की टिप्पणी के बाद वाल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली का दौर चला। ट्रंप ने कहा था, ‘‘मेरा मानना है कि फेडरल रिजर्व बैंक गलती कर रहा है। यह (ब्याज दरें बढ़ाना) उसका अति उत्साह है।’’ट्रंप बार-बार वालस्ट्रीट के रिकॉर्डों को अपनी आर्थिक नीतियों का परिणाम बताते रहे हैं। उनकी नीतियों में उनकी व्यापार रणनीति शामिल है। वह बार-बार फेडरल रिजर्व की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America