मध्यप्रदेश सरकार का अहम फैसला, पाकिस्तानी नागरिकों का किया जाएंगा वैक्सीनेशन

By सुयश भट्ट | Jun 15, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर एक सराहनीय फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने  पाकिस्तानी नागरिकों के वैक्सीनेशन का फैसला लिया जाएगा। सरकार की मंजूरी के बाद जिले में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

इसे भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट ने लिया फैसला, प्रदेश में चलाया जाएगा वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान

बता दें कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने प्रदेश सरकार से इनके टीकाकरण किए जाने की मांग की थी। प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते ही शिवराज सरकार ने सांसद के अनुरोध पर टीकाकरण की अनुमति दे दी है। सरकार से मिली मंजूरी के बाद जिला प्रशासन ने 5000 पाकिस्तानियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन की जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति’ अभियान

वहीं सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब पाकिस्तानी नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर अपना पासपोर्ट और वीजा दिखाकर टीका लगवा सकते हैं। शरणार्थी के दस्तावेज के आधार पर उसके परिवार के अन्य लोगों को भी टीका लगवाने की अनुमति दी गई है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान