शिवराज कैबिनेट ने लिया फैसला, प्रदेश में चलाया जाएगा वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान

vaccination
सुयश भट्ट । Jun 14 2021 8:13PM

शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में यह मुख्य फैसला लिया गया है कि प्रदेश में 3 दिन वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। मध्य प्रदेश के इस तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान की जिम्मेदारी क्राइसिस मैनेजमेंट को दी गई है।

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में यह मुख्य फैसला लिया गया है कि प्रदेश में 3 दिन वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत 1 जुलाई को होगी जो लगातार 3 जुलाई तक चलेगी।

बता दें कि प्रदेश के इस तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान की जिम्मेदारी क्राइसिस मैनेजमेंट को दी गई है। यह ग्राम स्तर तक वैक्सीनेशन करने के लिए चलाया जाएगा। इसमें कोरोना वालंटियर, जन अभियान परिषद, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और जिले का प्रशासनिक अमला वैक्सिनेशन के महाअभियान में शामिल रहेगा।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन की जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति’ अभियान

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विभाग हेल्थ वर्कर की प्रभावी ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों की भूमिका भी प्रमुख है, इसलिए उन्हें भी विशेष ट्रेनिग दी जा रही है। साथ ही तीसरी लहर की तैयारी के लिए बच्चों के अभिभावकों को भी सरकार ट्रेनिंग देने का काम कर रही हैं।

मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि 21 हजार ऑक्सीजन बेड, 5 हजार आईसीयू बेड की बढ़ोत्तरी की गई। बच्चों के लिए भी 22 सौ ऑक्सीजन बेड तैयार हो रहे हैं, थर्ड वेब रोकने के लिए हम लोग तैयार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़