आवश्यक सूचना! सावधान रहें... आने वाले दिनों में आपका सोशल मीडिया पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार से भर जाएगा, हर पोस्ट को सच न माने #PIBFactCheck

By रेनू तिवारी | May 08, 2025

जिस दिन पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में मासूम लोगों का धर्म पूछ कर हिंदुओं को गोली मारी थी और मुसलमानों को छोड़ दिया था, इसके पीछे का मतलब भी साफ था कि भारत के हिंदू-मुस्लिमों की एकता को भंग किया जाए और सांप्रदायिक दंगे भड़काए जाएं। पाकिस्तान की सेना को भारता का बढ़ता कद पच नहीं रहा था इसी वजह से दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति हो जाए और भारत की अर्थव्यवस्था फिर से ध्वस्त हो जाए। जनरल मुनीर की यही चाहत थी। पहलगाम हमले का भारत ने अब बहुत ही सटीक तरह से बदला ले लिया है। ऐसे में अब पाकिस्तान आतंकियों की लाश पर आसूं बहाकर उन्हें मासूमों की लिस्ट में शामिल करके दुनियाभर की मीडिया के सामने बेचारा बनेगा। इसकी शुरूआत भी पाकिस्तान ने कर दी है। पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें शेयर करके लोगों को भड़काना शुरू कर दिया है।

ऐसे में पीआईबी ने एक अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि 'आने वाले दिनों में आपका सोशल मीडिया पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार से भर जाएगा।हर जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करना महत्वपूर्ण है। अगर आपको कोई संदिग्ध सामग्री मिलती है, खास तौर पर भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित या मौजूदा स्थिति से संबंधित कोई जानकारी, तो इसकी रिपोर्ट #PIBFactCheck पर करें।

पीआईही फेक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर एक नंबर और मेल भी दिया है और आग्रह किया है किसी तरह की फेक, संदिग्ध सामग्री अगर आपको भेजी जाती है तो आप इस नंबर पर उसे भेज सकते हैं और उसकी प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं।- 

WhatsApp: +91 8799711259 

Email: socialmedia@pib.gov.in

 

भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर किए गए दावों को खारिज करते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने ‘‘झूठ और व्यापक दुष्प्रचार’’ फैलाने के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ‘फैक्ट-चेकिंग’ इकाई ने कई पोस्ट कर कहा कि पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमानों की दुर्घटनाओं की पुरानी तस्वीरें साझा करके दावा कर रहे हैं कि इन विमानों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान ने मार गिराया।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के इन 9 ठिकानों को ही टारगेट के लिए क्यों चुना गया? स्टैंडऑफ वेपन से कैसे बिना घुसे घुस-घुस कर मारा

‘पीआईबी फैक्टचेक’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वर्तमान संदर्भ में पाकिस्तान समर्थित ‘हैंडल’ द्वारा साझा की गई पुरानी तस्वीरों से सावधान रहें।’’ कथित लड़ाकू जेट विमान संघर्ष के बारे में पाकिस्तान समर्थित हैंडल पर किए गए पोस्ट का जिक्र करते हुए ‘पीआईबी फैक्टचेक’ ने कहा, ‘‘साझा किया जा रहा वीडियो फरवरी 2025 का है, जब ग्वालियर में शिवपुरी के पास वायु सेना का एक ‘मिराज 2000’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना एक नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान हुई थी।’’

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, सूत्रों के हवाले से खबर, सरकार ने कहा- हम सिर्फ़ शासन करने के लिए सत्ता में नहीं हैं

 

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की सोची समझी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने लोगों का ध्यान भटकाने और अपने खिलाफ बन रही धारणाओं को नियंत्रित करने के इरादे से ‘‘झूठे, मनगढंत और भ्रामक सूचनाओं का दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया है’’। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल और यहां तक ​​कि प्रभावशाली राजनीतिक शख्सितयतें जानबूझकर चमत्कारिक सैन्य जीत और साहसिक प्रतिशोध की कहानियों वाली गलत सूचनाएं फैला रही हैं, जिनका वास्तव में कोई अस्तित्व ही नहीं है।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘उनका लक्ष्य स्पष्ट है कि इतनी तेजी से और अधिक से अधिक संख्या में भ्रामक सूचना को फैलाया जाए कि सही और गलत में अंतर कर पाना मुश्किल हो जाए। यह केवल गलत सूचना नहीं है, बल्कि यह पहले से सुनियोजित, समन्वित अभियान है जिसे वास्तविकता को तोड़ने मरोड़ने, जनता को गुमराह करने और क्षेत्र में धारणाओं को प्रभावित करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।’’

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल जेट को मार गिराया। ‘पीआईबी फैक्टचेक’ की टीम ने पाया कि तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में एक ‘मिग -21’ की दुर्घटना की थी, जिसका वर्तमान घटनाओं से कोई संबंध नहीं था। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बेबुनियाद दावा भी किया कि हाल में सैन्य हमलों के दौरान भारतीय सैनिकों को पकड़ लिया गया। इस बयान को बाद में वापस ले लिया गया।