सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को आगे बढ़ाने में राज्यपाल की महत्वपूर्ण भूमिका: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को आगे बढ़ाने में राज्यपाल की संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और राज्यपालों एवं उपराज्यपालों को अल्पसंख्यकों समेत वंचित तबके के तमाम लोगों की जरूरतों एवं उनके उत्थान पर ध्यान देना चाहिए। 

 

मोदी ने राज्यपालों एवं उपराज्यपालों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यपालों एवं उपराज्यपालों को अल्पसंख्यकों सहित समाज के वंचित तबके के लोगों की जरूरतों एवं उनके उत्थान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को आगे बढ़ाने में राज्यपाल के संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक ढांचे के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश विकास के संदर्भ में आदर्श बन सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann