कश्मीर पर इमरान खान के बिगड़े बोल, कहा- कर्फ्यू हटते ही होगा खूनखराबा

By अंकित सिंह | Sep 27, 2019

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वे सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही खून खराबा होगा। इमरान खान ने एक बार फिर से परमाणु बम की धमकी देते हुए कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ता है, तो इसका असर दुनियाभर में होगा। इसके अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। 

इस दौरान RSS ने भी इनका साथ दिया। इमरान खान ने यह भी कहा कि 9/11 आतंकी हमले में कोई भी पाकिस्तानी शामिल नहीं था लेकिन अफगानिस्तान युद्ध में हजारों पाकिस्तानी उसके शिकार हुए। इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्लामी अतंकवाद वाले बयान का भी जवाब दिया। 

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress