विदेश यात्रा की मेरी कोई योजना नहीं: Imran Khan

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश से बाहर जाने पर रोक लगाए जाने लेकर शुक्रवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि विदेश यात्रा की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि न तोविदेश में उनकी संपत्ति है और न ही कोई कारोबार है। खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अन्य नेताओं तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों को बृहस्पतिवार को कथित तौर पर देश छोड़ने से रोक दिया गया था। खान ने ट्विटर पर लिखा, “मैं ईसीएल में अपना नाम डालने के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी विदेश यात्रा की कोई योजना नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में मेरी कोई संपत्ति या व्यवसाय है और न ही देश के बाहर कोई बैंक खाता है।

अगर या कभी मुझे छुट्टी पर जाने का अवसर मिला, तो मैं दुनिया में अपनी पसंदीदा जगह उत्तरी पहाड़ियों पर जाना चाहूंगा।” गृह मंत्रालय के पास निकास नियंत्रण सूची (ईसीएल) होती है। यह सूची उन व्यक्तियों से संबंधित होती है जिन्हें लंबित अदालती मामलों या अन्य कारणों से देश छोड़ने की अनुमति नहीं है। इससे पहले ‘समा’ न्यूज चैनल ने बृहस्पतिवार को खबर दी थी कि पाकिस्तान सरकार ने खान, उनकी पत्नी और कम से कम 80 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। खबर में कहा गया है, “संघीय सरकार ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी सहित 80 लोगों के नाम नो-फ्लाई सूची में डालने का फैसला किया है।

प्रमुख खबरें

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स

Bihar में 80 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं तेजस्वी, राहुल-प्रियंका की दिख रही दूरी