अमेरिका में सहायक मंत्री डोनाल्ड लू के खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे इमरान खान-बहन ने कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को यदि देश की अदालतों से न्याय नहीं मिला तो वह अमेरिका में विदेश विभाग के सहायक मंत्री डोनाल्ड लू के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे। यह बात इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कही। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान (71) वर्तमान में सिफर (गुप्त राजनयिक केबल) मामले में न्यायिक हिरासत में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। कथित सिफर में पिछले साल दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक मंत्री डोनाल्ड लू और पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान सहित अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के बीच एक बैठक का विवरण था।

अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे खान पर आरोप है कि उन्होंने सिफर की सामग्री का दुरुपयोग करके यह कहानी गढ़ी कि उनकी सरकार को अमेरिका द्वारा रची गई साजिश के कारण सत्ता से हटना पड़ा। इस आरोप का वाशिंगटन ने कई बार खंडन किया है। ‘जियो न्यूज’ की शुक्रवार की खबर के अनुसार, खान की बहन ने अदियाला जेल में उनसे मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की। इस खबर में अलीमा के हवाले से कहा गया है, पीटीआई के अध्यक्ष ने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तानी अदालतों से न्याय नहीं मिला, तो वे डोनाल्ड लू के खिलाफ अमेरिकी अदालतों में मामला दायर करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास खान की सरकार को गिराने की साजिश में शामिल था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने मंगलवार को मामले में खान के खिलाफ स्थगन आदेश जारी किया और उन परिस्थितियों के बारे में जानकारी मांगी, जिसके कारण मुकदमा उच्च सुरक्षा वाली रावलपिंडी जेल में चलाया जा रहा है। अलीमा ने कहा कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया है और मामले में वे धाराएं जोड़ी गईं हैं जिनके तहत मौत की सजा या आजीवन कारावास हो सकती है।

प्रमुख खबरें

एकेडमी ने किया बड़ा ऐलान: 2029 से Oscar का सीधा प्रसारण YouTube पर, बदल जाएगा दशकों पुराना टीवी अनुबंध

करूर भगदड़ के बाद तमिलनाडु में विजय की पहली रैली, कहा- DMK एक बुरी ताकत और TVK पवित्र दल

Shehar Me Shor Hai। MGNREGA से कैसे अलग है VB-G RAM G Bill, विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग