Pakistan में इमरान खान की बहनों से मारपीट, जेल के बाहर से घसीटा

By अभिनय आकाश | Nov 20, 2025

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहनों के साथ रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया कि अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उजमा खान मंगलवार देर रात खान से मिलने पहुंची थीं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया और पुलिस ने उन्हें हिंसक तरीके से हिरासत में ले लिया। पीटीआई ने बताया कि तीनों बहनें जेल के बाहर 'शांति से बैठी' थीं, तभी महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की, बाल खींचने और जमीन पर गिराने जैसी हरकतें कीं। नोरीन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ, जबकि अलीमा का आरोप है कि पुलिस उन्हें सड़क पर घसीट रही थी। पार्टी के अनुसार, मुलाकात का कोर्ट द्वारा तय हक अब इमरान खान के परिवार और समर्थकों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न का जरिया बन गया है।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर तुरंत लगाओ लगाम वरना...IMF ने पाकिस्तान को चेताया

उन्होंने कहा कि परिवार अपने भाई के लिए जेल के बाहर खड़ा रहेगा और याद दिलाया कि 4 अगस्त, 2023 को इमरान को देश छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने जवाब दिया मैं अपना देश नहीं छोड़ूँगा। उन्होंने कहा कि इमरान ने बिना कोई व्यक्तिगत माँग किए 500 दिनों तक चले मुकदमे का सामना किया। पीटीआई के केंद्रीय सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने इमरान की बहनों के खिलाफ इस्तेमाल की गई दबाव और मनमानी रणनीति की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से पार्टी का संकल्प कमज़ोर नहीं होगा और पीटीआई वास्तविक स्वतंत्रता, सच्चे लोकतंत्र, संवैधानिक सर्वोच्चता और न्यायिक स्वतंत्रता के लिए प्रयास करती रहेगी। नोरीन ने संकल्प लिया कि राष्ट्र 9 मई और 26 नवंबर की त्रासदियों को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने निर्दोष लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ किया है, उन्हें कभी शांति नहीं मिलेगी और सोशल मीडिया पर भारी दबाव के बावजूद सच्चाई उजागर करने वालों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आगे कहा कि उत्पीड़न के हर कृत्य का हिसाब लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: हमने लाल किले से लेकर कश्मीर तक हमले किए, अल्लाह का नाम लेकर पाकिस्तान ने भारत पर क्या कबूला

अपना अनुभव बताते हुए, नोरीन ने कहा कि मुझे अभी भी नहीं पता कि जिस महिला ने मुझे पकड़ा था, उसे वे कहाँ ले गए। उसने मेरे बाल खींचे, मुझे ज़मीन पर पटक दिया और मुझे घसीटकर सड़क पार ले गई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा हसन नियाज़ी अभी भी जेल में है, लेकिन "जेल के बाहर का उत्पीड़न और भी भयावह है। उज़मा ने इमरान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें दो हफ़्तों से एकांत कारावास में रखा गया है। उन्होंने कहा, "कल, हमने बस उनकी कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए उनसे मिलने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने आगे कहा कि इमरान ने देश को तैयार रहने को कहा है क्योंकि आज़ादी या मौत में से एक चुनने का समय आ गया है। अगर वे हमें पीटना चाहते हैं, तो मारने दीजिए। अगर वे हमें जेल में डालना चाहते हैं, तो डालने दीजिए। हम डरते नहीं हैं। एमडब्ल्यूएम अध्यक्ष अब्बास ने महिलाओं के साथ हुए इस व्यवहार को अक्षम्य राष्ट्रीय अपमान करार देते हुए कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार और हिजाब छीनना सांस्कृतिक, नैतिक और कानूनी मानदंडों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक ने कौन सा अपराध किया है? उनका एकमात्र 'अपराध' सच बोलना और लोगों के साथ निडरता से खड़ा होना है।

प्रमुख खबरें

घर पर बनाएं Restaurant Style पनीर गट्टे की सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब, नोट करें रेसिपी

Top 10 Breaking News | 28 January 2026 | अजित पवार के निधन से जुड़ी मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें

NTA का जरूरी नोटिस! CUET UG Application Window जल्द होगी बंद, फौरन करें आवेदन.

व्हाइट हाउस का बड़ा ऐलान, Donald Trump के Board of Peace में 20 और देश हुए शामिल