Pakistan: जिन्ना हाउस पर हमला मामले में इमरान खान पर कसेगा शिकंजा, संयुक्त जांच दल ने आज 4 बजे किया तलब

By अभिनय आकाश | May 30, 2023

9 मई को लाहौर में जिन्ना हाउस (कॉर्प्स कमांडर हाउस) और अस्करी कॉर्पोरेट टॉवर पर आगजनी के हमलों की जांच के लिए पंजाब की अंतरिम सरकार द्वारा गठित एक संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को तलब किया है। खान ने आज विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में खान की गिरफ्तारी के बाद कई दिनों तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद एक्शन में आते हुए सुरक्षा बलों ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय और लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस सहित नागरिक और सैन्य संस्थानों पर हमलों के बाद पार्टी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। जिसके बाद पीटीआई नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला शुरू हो उठा। 

इसे भी पढ़ें: UN की इमारत भी इसके सामने छोटी...भारत की नई संसद पाकिस्तान में बटोर रही तारीफ, यूट्यूब पर वीडियो डाल चर्चा कर रहे लोग

देश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम आठ लोग मारे गए। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कामरान आदिल की अध्यक्षता वाली जेआईटी ने पूर्व प्रधा मंत्री से 30 मई को शाम 4 बजे जांच निकाय के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जेआईटी 9 मई के दंगों के सिलसिले में खान से पूछताछ करेगी। पंजाब के गृह विभाग ने 9 मई को हुए हमलों और हिंसक विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए 10 अलग-अलग संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया है, जिसे सेना ने "ब्लैक डे" करार दिया था।

इसे भी पढ़ें: Punjab: बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

सूत्रों ने बताया कि अपदस्थ प्रधानमंत्री को प्रांत के विभिन्न थानों में दर्ज कई प्राथमिकियों में नामजद किया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेआईटी का नेतृत्व डीआईजी आदिल कर रहे हैं और इसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) जांच सिटी डिवीजन लाहौर डॉ. रजा तनवीर, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)/एसपी-एवीएलएस लाहौर रजा जाहिद, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शामिल हैं।  

प्रमुख खबरें

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें

झारखंड और भाजपा का दिल का नाता, PM Modi बोले- कांग्रेस और जेएमएम में लूट तथा भ्रष्टाचार करने की चल रही रेस

Andhra Pradesh Assembly Elections : अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे धर्मावरम के बुनकरों को नई सरकार से है काफी उम्मीद