करतारपुर गलियारे में पासपोर्ट की जरूरत और सेवा शुल्क समाप्त करें इमरान: शिअद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2019

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार से करतारपुर गलियारे से होकर ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता और 20 डालर के सेवा शुल्क की व्यवस्था को समाप्त करने का आग्रह किया है। 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- सारी पाबंदियां हटाई जाएं

शिअद प्रमुख ने यहां बयान जारी कर कहा कि खान ने घोषणा की थी कि करतारपुर गलियारे से होकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी और कोई भी वैध परिचय पत्र पर्याप्त होगा, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने बाद में स्पष्ट किया कि पासपोर्ट के साथ ही पाक में प्रवेश दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: करतापुर गलियारे से भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था हुआ पाकिस्तान में दाखिल

बादल ने खान से कहा कि वह पासपोर्ट के अलावा कोई भी वैध परिचय पत्र स्वीकार करने का निर्देश अपनी सरकार के अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोगों के पास पासपोर्ट नहीं है और इसको आवश्यक बनाये जाने के कारण श्रद्धालुओं पर लगभग दो हजार रुपये का बोझ पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

Antony Blinken Saudi Arabia Visit: गाजा में जंगबंदी को लेकर सऊदी अरब और अमेरिका करेंगे पहल, ब्लिकंन ने की मुलाकात

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti