By अभिनय आकाश | Apr 30, 2025
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में कैद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का बयान सामने आया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव वाली स्थिति को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट उन्होंने किया है। इसके अलावा उन्होंने 2019 पुलवामा का भी जिक्र किया है। इमरान खान ने बहुत सारी बातें कही और भारत पर कई गंभीर आरोप लगाने की कोशिश भी की है। हालांकि इस समय भारत में पाकिस्तान को जवाब दिए जाने की बात चल रही है और लगातार मीटिंग का दौर चल रहा है। दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग हो रही है। सेना के तीनों अध्यक्षों संग बात हो रही है और संदेश सीधा सा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्या कहा है, ये आपको बताने से पहले बता देते हैं कि नई दिल्ली का तापमान पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हरकत के बाद कैसे हाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री की मौजूदगी वाली सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक जम्मू एवं कश्मीर के 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हुई है।
हालांकि, यह दूसरी कैबिनेट बैठक है जो महत्वपूर्ण है। राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति को 'सुपर कैबिनेट' के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्री शामिल होते हैं। CCPA की आखिरी बैठक 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई थी, जिसके बाद भारत ने बालाकोट हवाई हमले के साथ जवाब दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए फ्री हैंड दिया हुआ है। सीसीपीए राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों की समीक्षा और निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
दरअसल, दिल्ली में मीटिंग के दौर के बाद पाकिस्तान में इमरान खान का रोना जारी है। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट पर 411 शब्दों का पोस्ट डाला है। जिसमें चार बार मोदी का नाम लिया है। इमरान खान लिखते हैं कि पहलगाम में जो हमला हुआ उसकी निंदा होनी चाहिए। इसका उन्हें तकलीफ है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसके बाद इमरान खान इसे फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन का नाम दे रहे हैं। मतलब भारत द्वारा मनगढ़ंत ऑपरेश है। भारत एक आरोप लगा रहा है पाकिस्तान के ऊपर। फिर उन्होंने जिक्र किया है कि यही चीज भारत ने पुलवामा में भी किया था। पुलवामा में भी झूठा ऑपरेशन हुआ था और हमने जब भारत से इसके सबूत मांगे थे तो वो सबूत देने में नाकाम हो गए थे। मतलब इमरान खान कितनी हास्यासपद बातें कर रहे हैं।
इमरान खान ने कहा कि भारत इतने बड़े 1.5 अरब की आबादी वाला देश है, उसे जिम्मेदारी के साथ अपने विचार रखने चाहिए। इमरान खान कह रहे हैं कि एक न्यूक्लियर फ्लैश प्वाइंट क्रिएट करने की कोशिश की गई है। आखिर में इमरान ने कश्मीरियों के लिए हमदर्दी दिखाते हुए कहा है कि यूनाइटेड नेशन रेज्यल्यूशन के हिसाब से हम कश्मीरियों की हिफाजत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मतलब पाकिस्तान अपनी तो हिफाजत नहीं कर पा रहा है। उसका एक नेता जो खुद दर्जन भर मामलों को झेलते हुए सलाखों के पीछे है वो कह रहा है कि हम कश्मीरियों की हिफाजत करेंगे। इमरान खान आखिर में कहते हैं कि मैं तो पहले से ही कहता था कि नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ परिवार और जरदारी परिवार इन दोनों के पाकिस्तान से बाहर अपने बिजनेस वाले हित हैं और इसी वजह से वो पाकिस्तानियों का भला नहीं सोच रहे हैं। वो कभी भी भारत के खिलाफ खुलकर नहीं बोलेंगे क्योंकि उनकी संपत्ति और उनका बिजनेस पाकिस्तान से बाहर बहुत बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। वो अपने आर्थिक हित को बचा रहे हैं। इसके साथ ही इमरान खान लिखते हैं कि ये डर का सैंपल है। शहबाज शरीफ की सरकार डर गई है।