By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2025
गुरुग्राम के सिधरावली गांव में एक घर के बाहर खड़े दो वाहनों में मंगलवार तड़के एक नकाबपोश व्यक्ति ने कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो वाहन मालिक रमन यादव के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
यादव को शक है कि उनके परिवार से पुरानी दुश्मनी रखने वाले एक व्यक्ति और उसकी बहन ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।