DLF अंकुर विहार में चल रहा था शादी जश्न, वेटर उठा रहा था लोगों की जूठी प्लेट, फिर अचानक मेहमानों ने वेटर को मार डाला, क्यों?

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2023

दिल्ली से सटे अंकुर विहार से एक खौफनाक घटना सामने आयी है। इस घटना में एक मासूस इंसान लोगों के गुस्से की भेंट चढ़ गया। एक शादी में एक वेटर की इस लिए पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी क्योंकि वह शादी में लोगों की जूठी प्लेट उठा कर साफ करने ले जा रहा था तभी गलती से एक शख्स से वो जूठी प्लेट छू गयी। प्लेट छू जाने से वो व्यक्ति इतने गुस्से में आ गया और वेटर को जोर से धक्का देकर गिरा दिया और उसकी पिटाई कर दी।

 

इसे भी पढ़ें: कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में मामूली आग लगी

 

शादी में वेटर की पीट-पीट कर हत्या 

पिछले महीने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शादी समारोह के दौरान एक वेटर की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उसके द्वारा ले जाई जा रही एक इस्तेमाल की हुई ट्रे कुछ मेहमानों को छू गई थी। पीड़ित पंकज 17 नवंबर को अंकुर विहार के सीजीएस वाटिका में वेटर के रूप में काम कर रहा था जब यह घटना हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Telangana CM Oath Ceremony | रेवंत रेड्डी आज लेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ, गांधी परिवार भी होगा शामिल

 

जूठी प्लेट छू जाने के कारण वेटर की ले ली जान

विवाद तब शुरू हुआ जब समारोह के दौरान पंकज द्वारा ले जाई जा रही कुछ इस्तेमाल की हुई प्लेटें ऋषभ और उसके दो दोस्तों को छू गईं। ऋषभ और उसके दोस्तों के साथ लड़ाई के दौरान जमीन पर गिरने के बाद पंकज को घातक चोट लगी। दो अन्य आरोपियों की पहचान मनोज और अमित के रूप में हुई है।


पकड़े जाने के डर से ऋषभ और उसके दोस्तों ने शव को पास के जंगल में छिपा दिया। पुलिस ने घटना के एक दिन बाद 18 नवंबर को शव बरामद किया था। तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।


प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana