अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री 2.46% और कारों की बिक्री एक फीसदी गिरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

नयी दिल्ली। इस साल अगस्त में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2.46 प्रतिशत गिरकर 2,87,186 इकाई रही। कंपनियों ने पिछले वर्ष इसी महीने 2,49,416 वाहन बेचे थे। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री पिछले साल के 1,98,892 इकाई की तुलना में 1.03 प्रतिशत गिरकर इस वर्ष 1,96,847 इकाई पर आ गयी।

अगस्त में मोटरसाइकिल बिक्री 6.18 प्रतिशत बढ़कर 12,06,512 इकाई पर पहुंच गयी, जबकि अगस्त 2017 में 11,36,322 मोटरसाइकिलें बेची गयी थीं। इस दौरान, दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2.91 प्रतिशत बढ़कर 19,46,811 वाहन पर पहुंच गयी। पिछले वर्ष अगस्त में यह 18,91,685 वाहन था।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29.56 प्रतिशत बढ़कर 84,668 वाहन हो गयी। पिछले वर्ष इसी महीने 65,350 वाणिज्यिक वाहन बेचे गये थे। विभिन्न श्रेणियों के सभी वाहनों की बिक्री इस दौरान 3.43 प्रतिशत बढ़कर 23,81,931 इकाई पर रही। पिछले साल अगस्त यह 20,79,204 इकाई थी।

 

प्रमुख खबरें

Kanpur में कानपुर-सागर राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

Chennai के अस्पताल में Pakistani युवती के हृदय का सफल प्रत्यारोपण किया गया

America में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं, कई लोग हुए घायल

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN