बंगाल में राजनाथ बोले, भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो...

By अंकित सिंह | Mar 16, 2021

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। जनता के बीच राजनेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी आज पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के दासपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोगों से कहा कि आप भाजपा की सरकार बनाइए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 5 वर्ष के लिए भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो टोलाबाजी कर सके और कटमनी ले सके। TMC सरकार पर हमला करते हुए राजनाथ ने पूछा कि ममता दीदी ने इन 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया? तबाही के अलावा दीदी ने कुछ नहीं किया। चारों तरफ हिंसा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी होती है कि वो अपने राज्य में हिंसा को रोके। इससे पहले राजनाथ सिंह ने ANI से बात करते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है, चुनकर आए विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। ममता बनर्जी की चोट पर रक्षा मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से साफ है कि सुरक्षा में चूक की वजह से दुर्घटना हुई है। ये उनकी हताशा का ही परिणाम है कि उस चोट के लिए भाजपा को लांछित करने की कोशिश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, ICC ODI रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को पछाड़ा

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला

Health Tips: मेडिकल अबॉर्शन के बाद इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है सतर्कता

वोट चोरी पर कांग्रेस के आरोपों से उमर अब्दुल्ला ने खुद को किया अलग, कहा - हमारा कोई लेना-देना नहीं