मध्यप्रदेश के धार जिले में बात न करने पर सहपाठी ने की लड़की की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

मध्यप्रदेश के धार जिले में एक छात्र ने 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय अपनी सहपाठी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उससे बात करना बंद कर दिया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर उमरबन पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में शनिवार को 17 वर्षीय एक लड़की मृत पाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गीतेश गर्ग ने बताया कि लड़की का शव बरामद करने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि लड़की को 21 वर्षीय एक युवक प्रताड़ित कर रहा था।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह नाराज हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने उसे शुक्रवार रात पास के खेत में मिलने के लिए बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

सात निश्चय-3 का प्रचार प्रभावी ढंग से करे विभाग, मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के कामों की समीक्षा की