FIFA World Cup 2022 में इन टीमों ने बनाई है क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

By रितिका कमठान | Dec 07, 2022

कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भिड़ने के लिए टीमें तय हो गई है। अब तक का फीफा विश्व कप का सफर रोमांच से भरपूर रहा है। अब तक के मुकाबलों में काफी उलटफेर देखने को मिले है। इस दौरान खिताब के दावेदार टीमों को मुंह की भी खानी पड़ी है जबकि कई कमजोर टीमें इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर चर्चा में बनी रही है।

कई टीमों को क्वार्टर फाइनल का टिकट मिला है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले नौ दिसंबर से खेले जाएंगे। जानते हैं उन टीमों के बारे में जो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भिड़ने वाली है।

 

जानकारी के मुताबिक फीफा विश्व कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का अंतिम मुकाबला छह दिसंबर को खेला गया था। ये मुकाबला पुर्तगाल और स्विटजरलैंड के बीच हुआ था। इस मैच में पुर्तगाल ने जीत दर्ज की थी। इस बार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने के लिए कुल आठ टीमों ने सफलता हासिल की है। इसमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, मोरक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस शामिल हैं।

 

इनकी होगी भिड़ंत

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुल आठ टीमें जगह बना चुकी है। अब सेमीफाइनल की रेस की शुरुआत नौ दिसंबर से होने वाली है। सेमिफाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए हर टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ताकि वो मैच जीतकर सेमीफाइनल के रास्ते अपने लिए खोल सके। सेमीफाइनल मुकाबलों की जंग देखने के लिए फुटबॉल फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे है। 

 

जानकारी के मुताबिक क्वार्टर फाइनल स्तर का पहला मुकाबला नौ दिसंबर को खेला जाएगा। पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच में खेला जाएगा। इस मैच को एजूकेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। नौ दिसंबर को ही दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना के बीच होना है। ये मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोरक्को और पुर्तगाल के बीच खेला जाएगा। फ्रांस और इंग्लैड सेमीफाइनल की रेस के लिए 11 दिसंबर को एक दूसरे के सामने होंगे। इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला क्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला होगा। ये मुकाबला अल बैत स्टेडियम में खेला जाएगा। इन मुकाबलों में जो भी टीम विजय हासिल करेंगी वो सीधा सेमीफाइनल खेल सकेंगी।

प्रमुख खबरें

Chai Par Sameeksha: रायबरेली में राहुल बचा पाएंगे गांधी परिवार का किला, प्रियंका क्यों नहीं लड़ीं चुनाव?

भारतीय मूल की Sunita Williams मंगलवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार

Hair Care: नकली शैंपू से बालों को ही नहीं स्कैल्प को भी पहुंच सकता है नुकसान, ऐसे पहचानें अंतर

हरियाणा के किसान ने अपने बेटे की शिक्षा के लिए जमीन बेची, साथी भारतीय दोस्तों ने ऑस्ट्रेलिया में उसकी हत्या कर दी