गाजीपुर में अधेड़ मुस्लिम ने 13 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

By अजय कुमार | Dec 09, 2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव की दुकान में करीब 55 वर्ष के अधेड़ मुस्लिम व्यक्ति ने कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। हवस मिटाने के बाद अधेड़ किशोरी को जान से मार देना भी चाहता था ताकि वह पकड़ा ना जा सके, लेकिन गांव के लोगों को इसकी भनक लग कई जिस कारण वह अपने इरादे में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सका। घटना की जानकारी होने पर करीब 500 लोगों ने दुकान का घेराव कर लिया। हंगामा बढ़ने पर चार थानों की फोर्स भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर पीड़िता को बंधन मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अधेड़ ने किशोरी को मारने के इरादे से उसके हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस कर  दुकान में बनी पटरी पर छिपा दिया। 


पुलिस और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। तनाव देखते पुलिस ने गांव में पैदल मार्च किया। जगह-जगह फोर्स तैनात है। वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क पर बच्ची का शव ले जाती मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला : पुलिस

घटनाक्रम के अनुसार, आरोपी शब्बीर अहमद अपने घर के समीप मेडिकल स्टोर और बर्तन की दुकान चलाता है। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक किशोरी (13) दुकान के पास से जा रही थी। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे दुकान के अंदर बुलाया और फिर शटर अंदर से बंद कर लिया। शटर बंद होते देख गांव के एक व्यक्ति ने पीड़िता के परिवार और अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इस पर करीब 500 लोग दुकान के बाहर जुट गए। हंगामे की जानकारी पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष नोनहरा बीरेंद्र कुमार सोनकर मयफोर्स के पहुंच गए। कुछ देर बाद सीओ कासिमाबाद अनिल तिवारी, थानाध्यक्ष बिरनो, मरदह और कासिमाबाद की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शटर का ताला तोड़कर किशोरी को बंधन मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 


आरोपी के चंगुल से मुक्त हुई किशोरी फफक-फफक कर रोने लगी। उसने पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर के मुताबिक, आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रस्सी से हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुकान में बनी पटरी पर उसे छिपा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शब्बीर अहमद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश, बंधक बनाने आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल