गाजीपुर में बच्चा चोर गैंग की अफवाह फैला कर उपद्रवियों ने स्वास्थ्य टीम पर किया हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

बांदा। पड़ोस के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव में ग्रामीणों और बच्चों का इलाज करने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर, बच्चा चोर गैंग होने की अफवाह फैला कर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर रमेश ने बृहस्पतिवार को बताया कि खेसहन गांव में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन टीम ग्रामीणों और बच्चों का इलाज करने गयी थी। कुछ लोगों ने बच्चा चोर गैंग की अफवाह फैला कर स्वास्थ्य टीम को घेर लिया। रमेश ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने के बावजूद उपद्रवियों ने पथराव कर दिया, जिससे उपनिरिक्षक सुनील यादव और हेड कांस्टेबल सरनाम सिंह सहित दस लोग घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, बच्चा चोर होने का था शक

उन्होंने बताया कि उपद्रव की सूचना मिलने पर वे खुद अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस बल लेकर खेसहन गांव पहुंचे थे। इस संबंध में तीन अलग-अलग मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए हैं और अब तक पन्द्रह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य उपद्रवियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का दल बुधवार को सुबह नौ बजे खेसहन गांव पहुंच गया था।

इसे भी पढ़ें: मायावती ने योगी सरकार से कहा, मॉब लिंचिंग पर लगाये रोक

पहले दल के पास चार-पांच लोग आये और स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करने लगे। उनमें से एक ने कहा कि यह बच्चा चोर गैंग है। इसके बाद गांव में अफवाह फैली और करीब डेढ़ सौ लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों की एंबुलेंस वैन को घेर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खेसहन गांव में अभी भी पुलिस बल तैनात है और अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। इस संबंध में 15 नामजद उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अज्ञात उपद्रवियों की पहचान कर धर-पकड़ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!