गुजरात : केजरीवाल ने दलित व्यक्ति को परिवार सहित दिल्ली में भोज पर आमंत्रित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक दलित व्यक्ति और उसके परिवार को राष्ट्रीय राजधानी में भोज पर आमंत्रित किया। यहां मुख्यत: दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक के दौरान हर्ष सोलंकी नामक व्यक्ति ने कहा कि उसने हाल में केजरीवाल को अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान ऑटोरिक्शा चालक के रात्रि भोज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए देखा था तथा उसने पूछा कि क्या केजरीवाल भोजन के लिए उनके घर आएंगे।

इस पर केजरीवाल ने सोलंकी से कहा कि वह अहमदाबाद के अगले दौरे पर भोजन करने के लिए उनके घर आएंगे तथा साथ ही उन्होंने सोलंकी और उनके परिजनों को दिल्ली में उनके आवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया। सोलंकी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि केजरीवाल दलित समुदाय के पास आ रहे हैं जिसका उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद किसी और नेता ने ऐसा नहीं किया है।

सोलंकी ने कहा, ‘‘आपको देखकर हमें उम्मीद होती है कि कोई हमारे लिए खड़ा है और सर, मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा। क्या आप एक दलित के घर आएंगे जैसे कि आप यहां 15-20 दिन पहले अपने दौरे पर एक ऑटोरिक्शा चालक के घर गए थे।’’ इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘मैंने देखा है कि हर नेता दिखावे के लिए भोजन करने किसी दलित के घर जाता है। आज तक किसी नेता ने दलित को भोजन के लिए अपने घर आमंत्रित नहीं किया। क्या आप भोजन करने के लिए मेरे घर आएंगे।’’

सोलंकी ने तुरंत उनका प्रस्ताव मंजूर कर लिया। केजरीवाल द्वारा सोलंकी के परिवार के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि वह अपने भाई, बहन और माता-पिता के साथ रहता है, जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वह पांचों लोगों के दिल्ली आने के लिए विमान की टिकट भेजेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप और आपका परिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सोमवार को एक साथ भोजन करेंगे। अगली बार जब भी मैं अहमदाबाद आऊंगा तो मैं आपके घर जाऊंगा।’’

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सोलंकी तथा उनके परिवार को राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर पंजाब भवन में ठहराया जाएगा। केजरीवाल ने टाउन हॉल के आयोजन स्थल के समीप दलित बच्चों द्वारा चलाए जाने वाले एक पुस्तकालय के नामकरण का न्योता भी स्वीकार कर लिया। बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि एक कांग्रेस नेता के कार्यालय में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें लगी हैं जबकि भाजपा नेता के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप आम आदमी पार्टी के किसी नेता के कार्यालय में जाते हैं तो आपको केजरीवाल या मान की तस्वीरें नहीं दिखेंगी बल्कि बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीरें दिखेंगी। ‘आप’ इकलौती पार्टी है जो आंबेडकर द्वारा दिखाए मार्ग पर चल रही है। पिछले 75 वर्षों में बाबासाहेब का सपना साकार नहीं हुआ है लेकिन मैंने उनका सपना साकार करने का संकल्प लिया है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand: रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा उसका रिश्तेदार गिरफ्तार

Local Elections : ठाणे में भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय पर गोलीबारी, एक सुरक्षाकर्मी घायल

Homebound Shortlisted For Oscars | ईशान खट्टर की होमबाउंड 2026 ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में हुई शामिल, करण जौहर ने जाहिर की अपनी खुशी

Budh Pradosh Vrat 2025: साल का आखिरी बुध प्रदोष व्रत, जानिए शिव पूजन की विशेष विधि और महत्व